टोपोलॉजी क्या है यह कितने प्रकार होते हैं? – Topology Kya Hai
टोपोलॉजी क्या है यह कितने प्रकार होते हैं? – Topology Kya Hai In Hindi एक नेटवर्क में बहुत सारे कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं जो किसी ना किसी तरीके से आपस में एक दूसरे से जुड़े रहते हैं बहुत सारे Computers के इसी प्रकार के नेटवर्क को Topology कहते हैं। टोपोलॉजी क्या है – What Is Topology In Hindi किसी नेटवर्क की आकृति या लेआउट को टोपोलॉजी कहते हैं नेटवर्क में विभिन्न Node किस प्रकार से एक दूसरे से जोड़े जाएंगे, और वह आपस में किस प्रकार से एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन स्थापित करेंगे आदि उस नेटवर्क की टोपोलॉजी के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है। Topography फिजिकल या लॉजिकल हो सकती है दो या दो से ज्यादा Computers को आपस में जोड़ने और उनमें Data Flow कराने की विधि को Topology कहा जाता है। किसी भी नेटवर्क में कंप्यूटर के Geometric Arrangement को भी टोपोलॉजी के रूप में जाना जाता है Topology शब्द वास्तव में ग्रीक भाषा के दो शब्द Topo और Logy से मिलकर बना है जहां पर Topo का मतलब होता है स्थान और Logy का मतलब होता है अध्ययन। अगर हम कंप्यूटर नेटवर्क के हिसाब से Topology के अर्थ को समझते ...