Notepad में Edit Menu का उपयोग करना
Notepad की Menu Bar में Text Edit करने के लिए कई विकल्प दिए गए है. इन्हें आम भाषा में Menus कहा जाता है. प्रत्येक Menu का अलग-अलग उपयोग होता है. इस Lesson में हम Notepad की Edit Menu के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते है कि Notepad की Edit Menu में कौन-कौन से विकल्प होते है और इनका उपयोग क्या है?
Notepad की Edit Menu पर जाने के लिए आप Keyboard से ALT + E Key दबाएं. इसके अलावा आप Mouse के द्वारा भी जा सकते है. Notepad की Edit Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने Edit Menu खुल जाती है. इसमे कई विकल्प होते है.
Comments
Post a Comment