नेटवर्क क्या है?




कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ?(What is Network?)

दो या दो से अधिक कंप्यूटर एक साथ जुड़ने को नेटवर्क कहा जाता है।आप उनके Wire या फिर Wireless में जोड़ सकते है डाटा शेयर करने के लिए। Wire Medium की बात करे तो वो twisted pair cable, Coaxial cable और Fiber Optics Cable में से कुछ भी हो सकता है।अगर Wireless Medium की बात करें तो वो Radio Wave, Bluetooth, Infrared, Satellite में से एक होगा ।

एक Network बोहत सारे Computers, servers, Mainframe, Network Devices का collection होता है।जिसमे आम तोर पे data sharing का काम होता है। एक Network का सबसे उत्क्रुस्त उदहारण है Internet।जहाँ लाखों लोग आपस में जुड़े रहते हैं और data share करते हैं. Networking Devices जैसे Router क्या है, Hub, Switch, Modem ये सब एक Network में इस्तेमाल होते हैं।उपर जो भी मैं समझाया हूँ उसको network कहते है।

Network में जुड़े हुए हर एक Computer को Node बोलते हैं।आम तोर पे data sharing के साथ साथ Resource Sharing जैसे Internet, Printer, File Servers को हम share कर सकते हैं। Resource sharing मतलब है, जब आप Net cafe और Cyber cafe जाते हो तब आप देखे होंगे वहां पे बोहत सारे Computers आपस में Connected रहते है। जिसकों हम Network भी बोल सकते हैं।

लेकिन उस cafe में एक या दो printer रहते हैं। जब भी आप कोई भी Computers से तो print करते हो तो एक ही printer से print निकलता है।तो यहाँ पे Network की मदद से हम एक Resource मतलब एक printer को share कर रहे हैं।इसीको Resource Sharing बोलते है।

दुनिया का सबसे बड़ा Network है Internet जिसमे हम हर रोज कुछ न कुछ share करते रहते हैं।जैसे whats app में Image, Video, Contact, song ये सब मुंकिन हुआ है एक नेटवर्क की मदद से वैसे जब हम अपने फ़ोन को इस्तेमाल करते हैं तब हर कोई बोलता है नेटवर्क नहीं अरहा है ।                                      

नेटवर्क के प्रकार:-

अलग जगहों के अनुसार अलग-अलग प्रकार के कंप्यूटर नेटवर्क होते हैं। एक छोटे से छोटा नेटवर्क एक कमरे से शुरू होकर पूरे वर्ल्ड को कनेक्ट कर सकता है। कंप्यूटर नेटवर्क प्राया 3 तरीके के होते हैं जो इस प्रकार है LAN, MAN और WAN। परंतु इन सब से भी अलग कुछ प्राइवेट नेटवर्क भी होते हैं। जो कि इस प्रकार हैं।


  1. Local Area Network (LAN)
  2. Metropolitan Area Network (MAN)
  3. Wide Area Network (WAN)
  4. Wireless Local Area Network (WLAN)
  5. Personal Area Network (PAN)
  6. Campus Area Network (CAN)
  7. Storage Area Network (SAN)

1. Local Area Network (LAN):-

यह वह नेटवर्क है जो एक छोटे से एरिया में सीमित होता है। यह नेटवर्क एक छोटे से ऑफिस या फिर एक स्कूल में बनाया जा सकता है। दो या दो से अधिक कंप्यूटर को एक ही जगह पर कनेक्ट करने वाले नेटवर्क को लोकल एरिया नेटवर्क कहते हैं।

2. Metropolitan Area Network (MAN):-

यह वह नेटवर्क है। जिसमें बहुत सारे लोकल एरिया नेटवर्क मिलकर एक बड़े नेटवर्क का निर्माण करते हैं। जो आपस में जुड़े हुए होते हैं। इसे हम मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहते हैं। इस नेटवर्क का एरिया 10 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक का हो सकता है।

3. Wide Area Network (WAN):-

यह वह नेटवर्क है जोकि भौगोलिक दृष्टि से पूरी पृथ्वी पर स्थित होता है। यह एक देश से दूसरे देश मैं कम्युनिकेशन आसानी से हो सकता है। और यह संचार का एक अच्छा माध्यम है इस नेटवर्क का एरिया सीमित नहीं होता है।

4. Wireless Local Area Network (WLAN):-

यह वह नेटवर्क है जिसको हम Wireless Local Area Network एरिया बोलते हैं। इसको बोलने का मुख्य कारण यह है। कि यह बिना वायर के बनाया गया एक बड़ा नेटवर्क होता है। दो या दो से अधिक डिवाइस आपस में आसानी से कनेक्ट किए जा सकते हैं। WLAN फुल फॉर्म Wireless Local Area Network है।

5. Personal Area Network (PAN):-

यह वह नेटवर्क है जो कि बहुत ही कम डिस्टेंस में बनाए जाते हैं। इसकी क्षमता और दूरी बहुत ही कम होती है। यह दो व्यक्ति आपस में डाटा ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है ब्लूटूथ।

6. Campus Area Network (CAN):-

यह वह नेटवर्क होते हैं जिसमें कई सारे लाइन नेटवर्क को मिलाकर एक लिमिटेड एरिया वाला नेटवर्क बनाया जाता है। यह एरिया नेटवर्क एक कैंपस का हो सकता है। CAN का फुल फॉर्म Campus Area Network हैं।

7. Storage Area Network (SAN):-

वह नेटवर्क होता है जिसमें आप अपने डाटा को बहुत ही तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसको हम हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर नेटवर्क कहते हैं। SAN का फुल फॉर्म Storage Area Network है।

कंप्यूटर नेटवर्क की विशेषताएं:-

कंप्यूटर नेटवर्क की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं -


संसाधन के बंटवारे:-

कंप्यूटर नेटवर्क की मुख्य विशेषता रिसोर्स शेयरिंग है। यह संसाधन के भौतिक क्षेत्र और उपयोगकर्ता का इलाज किए बिना नेटवर्क पर किसी के लिए भी उपलब्ध सभी कार्यक्रमों, सूचनाओं और हार्डवेयर को उत्पन्न कर सकता है।

पैसे की बचत:-

कंप्यूटर नेटवर्क की दूसरी विशेषता पैसे की बचत है। छोटे कंप्यूटरों में बड़े कंप्यूटरों की तुलना में बेहतर मूल्य अनुपात होता है। मेनफ्रेम सबसे तेज व्यक्तिगत-चिप माइक्रोप्रोसेसरों की तुलना में लगभग दस गुना तेज है, लेकिन उनकी लागत कई गुना अधिक है।

इस असंतुलन ने कई सिस्टम डिज़ाइनरों को गतिशील पर्सनल कंप्यूटर, प्रति ग्राहक एक, कम से कम एक साझा दस्तावेज़ सर्वर मशीन पर रखे गए डेटा के साथ सिस्टम का निर्माण किया है।

उच्च विश्वसनीयता:-

तीसरी विशेषता आपूर्ति के एक अलग प्राधिकरण को प्राप्त करके उच्च विश्वसनीयता का समर्थन करना है। उदाहरण के लिए, सभी फाइलों को कुछ मशीनों पर फिर से बनाया जा सकता है, और इस प्रकार यदि उनमें से एक मौजूद नहीं है, तो अतिरिक्त प्रतियां उपलब्ध हो सकती हैं।

प्रदर्शन सुधारिए:-

कंप्यूटर नेटवर्क की चौथी विशेषता अभिगम्यता और सिस्टम के प्रदर्शन में सुधार करना है। जैसे-जैसे इसका कार्यभार बढ़ता है, इसमें एक या अधिक प्रोसेसर जोड़कर सिस्टम के प्रदर्शन में सुधार किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए, यदि सिस्टम भरा हुआ है, तो इसे बड़ी लागत पर उच्चतर के साथ पुनर्स्थापित करना, कम लागत पर इसमें अधिक प्रोसेसर सम्मिलित करना और क्लाइंट को कम व्यवधान देना बेहतर है। यह एक्सेसिबिलिटी और सिस्टम के प्रदर्शन दोनों में सुधार करता है।

संचार साधन:-

कंप्यूटर नेटवर्क की पांचवी विशेषता एक शक्तिशाली संचार माध्यम प्रदान करती है। नेटवर्क पर विभिन्न उपयोगकर्ता तुरंत उस दस्तावेज़ की पहचान कर सकते हैं जिसे नेटवर्क पर ताज़ा किया गया है।

Conclusion:-

                     दोस्तों आज आपने हमारे इस Article में नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार के बारे में जाना है।आज Networking का ज्ञान हर किसी को होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज हम Network से घिरे हुए हैं।
हम आशा करते हैं की हमारा यह Article हमारी अन्य पोस्ट की तरह आपके लिए लाभदायक सिद्ध रहा हो। 

  धन्यवाद

 
                     


Comments

Abhi Tech