CPU क्या है?

 CPU:- Central processing Unit (सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)

CPU क्या है:-

         यह एक सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) है जिसे सेन्ट्रल प्रोसेसर या जस्ट प्रोसेसर भी कहा जाता है यह इन्लेक्ट्रोनिक सर्किटरी है जो Computer Program से जुडे निर्देशो को निष्पादित करतीं है


CPU कैसे काम करता है:-


                                     CPU कंप्यूटर का महत्वपूर्ण भाग है जिसे प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसेसर, और CPU भी कहते है। सीपीयू कंप्यूटर से जुड़े सभी Hardware, Software, users तथा Input डिवाइसो से प्राप्त डेटा एव निर्देशो को सभालता है, और उसे प्रोसेस करके परिणाम देता है । ऑपरेटिंग सिस्टम एव अन्य प्रोग्रामो का संचालन भी करता है इसका कार्य है कंप्यूटर पर आने वाले इनपुट और निर्देशो को प्रोसेस करना । कंप्यूटर की यह यूनिट अंकगणित, तार्किक, नियंत्रण से जुड़े कार्य, इनपुट कार्य, आउटपुट कार्य संपन्न करता है । इसे आम तौर पर प्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है ।




CPU के प्रकार :- 


सामान्यत CPU 6 प्रकार के होते है।


      सिंगल कोर (Single Core)

      डूएल कोर (Dual Core)

      क्वाड कोर (Quad Core) 

      हेक्सा कोर (Hexa Core)

      ओक्टा कोर (Octa Core)

      डेका कोर (Deca Core)

सिंगल कोर (Single Core):- प्रोसेसर का हर एक Core एक Individual cpu होता है । एक processor में एक से अधिक Coreहो सकते हैं। जिस Processor के अंदर केवल एक Core रहता है उसे Single Core Processor कहा जाता है और जिस Processor के अंदर एक से ज्यादा Core लगे होते है उसे Multi Core Processor कहा जाता है । इस CPU में एक प्रोसेसर की क्षमता होती है। ये सबसे पुराने CPU के प्रकार है । पहले इसी CPU का इस्तेमाल करना पड़ता था । इस प्रकार के CPU में एक समय में एक ही Process या Execute करने की क्षमता होती है ।


  डूएल कोर (Dual Core):- Dual core एक cpu है । जिसमे दो अलग-अलग processor होते है । जो एक ही इंटीग्रेड सर्किट के साथ काम करते है। इस प्रकार का प्रोसेसर एक ही प्रोसेसर की तरह कुशलता से कार्य कर सकता है । लेकिन दोगुना तेजी से संचालन कर सकता है । चूंकि प्रत्येक कोर का अपना केश होता है । ऑपरेटिंग सिस्टम समांतर में अधिकांश कार्यो को सँभालने में सक्षम होता है । Dual Core और Core 2 duo प्रोसेसर की एक श्रखला है जो इंटेल द्वारा आविष्कार किया गया है । Dual – Core Processor को मल्टीटास्किंग के लिये अच्छी तरह से अनुकूल बनाता है ।


 क्वाड कोर (Quad – Core) :- cpu में एक चिप में चार processing Core होते है । यह एक दोहरे कोर सीपीयू के सामान है , लेकिन इसमे चार Separate processor (rather than two) है , जो एक ही समय में instrutions को संसाधित कर सकते है । Quad – Core cpu हाल के वर्षो में अधिक लोकप्रिय हो गए हैं क्योंकि processor की घडी की गति स्थिर हो गई है एक ही सीपीयू में कई को शामिल करके , चिप निर्माता घड़ी की गति को बढ़ाएं बिना उच्च प्रदर्शन उत्पन्न कर सकते हैं हालांकि प्रदर्शन लाभ केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर Multi processing का समर्थन करता हो यह सॉफ्टवेयर को एक समय में केवल एक प्रोसेसर का उपयोग करने के बजाये कई processor के बिच processing load को विभाजित करने की अनुमति देता है Quad Core cpu के कुछ उदाहरण में इंटेल कोर 2 Quad , इंटेल nchaleem और AMD Phenom x 4 processor शामिल है। 


हेक्सा कोर Hexa core :- जिस चिप के अंदर 6 कोर होते हैं उसे Hexa Core कहा जाता है ऐसे प्रोसेसर को हेक्सा कोर प्रोसेसर कहा जाता है। यह एक मल्टीकोर प्रोसेसर है इसमे dual core और Quad core प्रोसेसर की तुलना में फ़ास्ट कार्य करने की क्षमता होती है। 


ओक्टा कोर Octa core :- यह एक SOC (System on a chip) यानि की मोबाइल प्रोसेसर में ओक्टा कोर का मतलब सामान फ्रीक्वेंसी के 8 कोर होते है। प्रत्येक कोर एक प्रोसेसर का काम करता है । ऐसे में ऑक्टा कोर वाला प्रोसेसर 8 प्रोसेसर का काम करेगा ऑक्टा कोर का मतलब है ज्यादा तेज गेमिंग, फुल स्पीड वीडियो और मल्टी टास्किंग।ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन दूसरों से ज्यादा फास्ट होते हैं ।आपको बता दें कि ऑक्टा कोर प्रोसेसर में आठ अलग-अलग लेयर होती है। मल्टीटास्किंग के दौरान ये प्रोसेसर तेजी से काम करता है ।  


 डेका कोर (Deca Core):-डेका कोर प्रोसेसर में एक ही नहीं 10 कोर होते हैं जो काफी तेज गति से संचालित होता है और यह सामान्यतः कंप्यूटर में बहुत ही फास्ट होता है 


  सीपीयू के पोर्ट


ALU :- ALU को CPU Core भी कहां जाता है। CPU के भीतर सभी Arithmetic और Logical Operation को करने के लिए सभी calculations है । जैसे:- addition, Subtraction, Multiplication, divisionऔर Comporison इन सभी प्रक्रियाओ की प्रोसेसिंग करने का काम ALU का होता है। इसे CPU का महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। 


Contral Unit :- Control Unit भी CPU का प्रमुख घटक है। ये कंप्यूटर में घटित होने वाले सभी operations में Control और direot करने का काम करता है आसान भाषा में आपके द्वारा input किये गए instructions या data को Computer System की दूसरी Unit तक transfer करने का काम contral unit का होता है। 


Memory Unit या Registers :- यह सीपीयू की temporary storage है। जहां प्रोसेसिंग के लिए डाटा या निर्देशों को store किया जाता है। ये इंफॉर्मेशन को bits की फॉर्म में रखता है। यह रजिस्टर अलग-अलग capacity के होते हैं। जैसे :- 2bit, 4bit, 8bit register etc.


Registers में कई अन्य वर्ग होते हैं –


Memory Address Register (MAR)

Memory Data Register (MDR)

Program Counter (PC)

Current Instructions Register (CIR)

Accumulator Register (AR)

System Busses :- CPU और Memory के बीच डाटा को ले जाने की लिए इन System Buses का उपयोग होता है। ये Cable और Conncctors से बना एक मार्ग है।Computer system के विभिन्न घटकों के बीच data और Control Signals का आदान-प्रदान हो सके इसके लिए ये Buses एक Communication Path के रूप में कार्य करती है। 


Computer System में तीन प्रकार की सिस्टम बस होती है। 


Address Bus

Data Bus

Control Bus

Comments

Abhi Tech