DVD क्या है?What is DVD?


आजकल मनोरंजन की दुनिया में डीवीडी हर जगह मौजूद हैं, और किसी अच्छे रेस्तरां में खाने की तुलना में एक डीवीडी प्लेयर को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है । एक डीवीडी प्लेयर को अपने टीवी से कनेक्ट करके आप घंटों तक फिल्में देख सकते हैं, और अधिकांश आधुनिक टीवी और डीवीडी प्लेयर्स को स्थापित करना बहुत ही आसान होता है ।

DVD क्या है?
abhi2018tech.blospot.com



 क्या है?(What is DVD)

DVD का पूरा नाम digital video disk या digital versatile disk है।

डीवीडी एक optical disk तकनीक है जिसका प्रयोग बहुत बड़े amount के data को store करने के लिए किया जाता है।

कुछ DVDs का प्रयोग audio तथा video को स्टोर करने के लिए किया जाता है जबकि कुछ DVDs का प्रयोग software तथा computer files को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

डीवीडी को 1995 में panasonic, philips, तथा toshiba ने मिलकर विकसित किया था।

डीवीडी की storage capacity (क्षमता) 4.7 GB से लेकर 17.08 GB तक होती है. इसकी single-sided, single layer की क्षमता 4.7 GB होती है तथा single-sided, double layer की क्षमता 8.5 GB होती है, double-sided, single layer में 9.4 GB तथा double-sided, double layer में इसकी क्षमता 17.08 GB तक होती है।

DVD में CD की तुलना में अधिक मात्रा में data को store कर सकते है. तथा इसमें MPEG-2 compression का प्रयोग किया जाता है।

डीवीडी का weight (वजन) 16 g(ग्राम) तक होता है. इसका ज्यादातर प्रयोग movies को स्टोर करने के लिए किया जाता है. इसमें हम 2 घंटे की high quality मूवी को store कर सकते है।

एक डीवीडी में बहुत सारीं layers होती है जो कि plastic की बनी होती है और प्रत्येक लेयर की thickness 1.2 mm (मिलीमीटर) होती है।

डीवीडी के प्रकार (Types of DVDs) :-

DVD-ROM (DVD-ROM) 

डीवीडी-वीडियो (DVD-Video) 

डीवीडी-ऑडियो (DVD-Audio) 

डीवीडी-आर और डीवीडी + आर (DVD-R and DVD+R) 

डीवीडी-आरडब्ल्यू और डीवीडी + आरडब्ल्यू (DVD-RW and DVD+RW) 

DVD-RAM (DVD-RAM) 

1. DVD-ROM (Read Only Memory)

इसके अंतर्गत आप डाटा को सिर्फ पढ़ या देख सकते हैं। इसमें आप अपनी आवश्यकता अनुसार write नहीं कर सकते। इसलिए इसे DVD-ROM के नाम से जाना जाता है।

2. DVD-R (Recordable)

यदि आप डिजिटल वर्सटाइल डिस्क का उपयोग किसी डाटा को रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं, तो उसे सामान्यतः DVD-R के नाम से जाना जाता हैं। इस प्रकार की disc का सर्वाधिक उपयोग फ़िल्म क्षेत्र में music को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता हैं।

3. DVD-RW (Rewritable)

DVD के इस प्रकार में आप डाटा को लिख और पढ़ दोनों सकते हैं और अनावश्यक डाटा को delete कर सकते हैं। delete किये गए डाटा से प्राप्त storage में अतिरिक्त डाटा स्टोर कर उसे उपयोग में ला सकते हैं।


DVD कितना Data Store कर सकती हैं?

डीवीडी की डाटा को स्टोर करने की क्षमता अलग-अलग होती हैं। इसे निम्न आधारों पर समझा जा सकता हैं –

सिंगल साइडेड, सिंगल लेयर डीवीडी में 4.7GB तक के डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं।

सिंगल साइडेड डबल लेयर डीवीडी 8.5GB या 8.7GB तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं।

दो तरफा सिंगल लेयर डीवीडी में 9.4GB तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं।

दो तरफा डबल लेयर डीवीडी में 17.08GB तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं। परंतु डीवीडी के इस प्रकार की उपलब्धता Market में कम ही देखने को मिलती हैं।

Comments

Abhi Tech